Hamraaz Password Reset कैसे करे | hamraaz Forgot Password: हमराज ऐप एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे आर्मी के नौजवानों के लिए ही बनाया गया है. यह एप्लीकेशन भुगतान संबंधित सारी जानकारी प्राप्त करने और Payslip आदि डाउनलोड करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. हमराज ऐप के माध्यम से सैनिकों को उनकी सैलरी से जुड़ी सारी जरूरी जानकारियां ऑनलाइन ही प्राप्त हो जाती है और सैनिक जब चाहें अपना Payslip या Form 16 डाउनलोड कर सकते हैं.
भारतीय सेना के जवानों को सरकारी काम की जानकारी भी इसी ऐप के माध्यम से उपलब्ध करा दी जाती है. वर्तमान में इस ऐप का 7.2 वर्जन अपडेट हो चुका है और अब इसमें सैनिकों के कार्यक्षेत्र से जुड़े सारे फीचर्स एड किए जा चुके हैं. भारत सरकार के सूचना और प्रद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल्स ब्रांच (MP-8)) की तकनीकी टीम ने मिलकर इस ऐप को लॉन्च किया है जिससे भारतीय सेना के जवानों के बहुत से काम आसान हो गए हैं।

Hamraaz App में अब तक जो भी सुविधाएं जोड़ी गई हैं उनकी वजह से अब सैनिक भाई अनेक प्रकार की सर्विस का लाभ उठा सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें इस ऐप को डाउनलोड करके उसमे पर्सनल लॉगिन करना होगा. हमराज ऐप का वेब वर्जन (hamraazmp8.gov.in) भी उपलब्ध करा दिया गया है जिससे अब सैनिक घर बैठे अपने मोबाइल से भी एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं अर्थात भारतीय सेना के जवानों के पास हमराज ऐप की सर्विस का लाभ उठाने के लिए दो सोर्स उपलब्ध हैं, Hamraaz App और इसके वेब वर्जन दोनों से तमाम सर्विस का आनंद लिया जा सकता है।
हालाकि इंडियन आर्मी को पहले इस ऐप में लॉगिन करना होगा और लॉगिन करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होगी. अक्सर ऐसा होता है कि हमें अपना पासवर्ड याद नहीं आता तो ऐसी स्थिति में हमराज ऐप के लॉगिन पासवर्ड को रीसेट (Hamraaz Password Reset) भी किया जा सकता है. आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय की जानकारी उपलब्ध कराएंगे कि हमराज ऐप लॉगिन पासवर्ड रीसेट कैसे करते हैं, अतः इसकी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।
Hamraaz Password Reset Highlight
Hamraaz App में लॉगिन करके विभिन्न प्रकार की सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है. इस ऐप की संक्षिप्त जानकारी कुछ इस प्रकार है –
पोस्ट का नाम | हमराज ऐप पासवर्ड रीसेट |
लाभार्थी | भारतीय सेना के जवान |
कहां से रीसेट होगा | हमराज ऐप के वेब पोर्टल पर |
प्रोसेस | 100%डिजिटल |
रिक्वायरमेंट | एंड्रायड वर्जन |
लॉन्च किया गया | इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय सेना के एडजुटेंट जनरल्स ब्रांच (MP-8)) की तकनीकी टीम के द्वारा |
उद्देश्य | भारतीय सेना के जवानों को उनकी सैलरी और सरकारी कार्यों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए |
ऑफिशियल वेबसाइट | hamraazmp8.gov.in |
हमराज ऐप का उपयोग कैसे करें?
हमराज ऐप के माध्यम से भारतीय सैनिक विभिन्न प्रकार की सर्विस का लाभ ले सकते हैं जैसे कि Payslip डाउनलोड करना हो, Form 16 डाउनलोड करना हो, सैलरी से जुड़ी जानकारी प्राप्त करनी हो या कार्यक्षेत्र से जुड़े सरकारी काम करने हो लेकिन इसके लिए पहले ऐप को डाउनलोड करके Sign Up करना होगा और अपना यूजरनेम और पासवर्ड बना कर ऐप में अपना अकाउंट एक्टिव करना होगा. इसके बाद यूजर जब चाहे पर्सनल लॉगिन करके सारी सुविधाओं का लाभ ले सकता है।
Hamraaz Password Reset कैसे करे?
अगर इंडियन आर्मी अपना लॉगिन पासवर्ड भूल जाते हैं तो उसे वापस रीसेट करना भी बेहद आसान है. यह कार्य हमराज ऐप के वेब पोर्टल में जाकर किया जा सकता है। पासवर्ड रीसेट (Hamraaz Password Reset) करने के लिए कुछ जरूरी चरणों से गुजरना होता है और एक सिक्योरिटी क्वेश्चन का जवाब देना होता है, इसके बाद नया पासवर्ड सेट किया जा सकता है।
हमराज ऐप पर लॉगिन पासवर्ड रीसेट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –
- हमराज ऐप पासवर्ड रीसेट करने के लिए हमराज ऐप के ऑफिशियल पर्सनल लॉगिन पेज पर जाएं। लिंक:https://hamraazmp8.gov.in/Mob_Login_P.aspx

- पर्सनल लॉगिन पेज पर आपको एक लॉगिन पेज दिखाई देगा, इस पेज में लॉगिन डिटेल्स के नीचे Forgot Password का ऑप्शन देखने को मिलेगा, इस ऑप्शन कर क्लिक करें।

- फिर आप एक नए पेज पर पहुंच जाएंगे, इस पेज में आपसे आपका पैन कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा, तो अपना पैन नंबर दर्ज कर दीजिए.
- फिर नीचे दिया गया Captcha Code दर्ज कीजिए. ध्यान रहे Captcha Code वैसे ही दर्ज करना है जैसा दिया गया है.
- इसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
- फिर आपके सामने एक और पेज ओपन होगा जिसमें आपस एक सिक्योरिटी क्वेश्चन पूछा जाएगा, ये वही सवाल होगा जो आपने Sign Up करते वक़्त सेलेक्ट किया था, इस सवाल का जवाब सही जवाब दें और सबमिट कर दें.
- अगर आपको सेक्योरिटी क्वेश्चन याद नहीं है तो Try Another Way के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- फिर दिए गए विकल्प में से किसी एक विकल्प को चुनकर सत्यापित करें कि पासवर्ड रीसेट करने वाले आप ही हैं, दरअसल ये सुरक्षा के लिए जरूरी होता है.
- इसके बाद आप पासवर्ड रीसेट करने वाले पेज में पहुंच जाएंगे, इस पेज में वह पासवर्ड दर्ज करें जो आप डालना चाहते हैं.
- इसके बाद इस पासवर्ड को कन्फर्म करके एक सिक्योरिटी क्वेश्चन चुनें, फिर उसका जवाब देकर सबमिट कर दें.
- इस तरह आपका लॉगिन पासवर्ड रीसेट हो जाएगा।
हमराज पासवर्ड कैसे बनाएं?
हमराज पासवर्ड ऐसा होना चहिए जो यूनिक भी हो और आसानी से याद भी रहे. इस पासवर्ड की मदद से ही इंडियन आर्मी हमराज पोर्टल या हमराज ऐप में लॉगिन कर सकता है इसलिए पासवर्ड के बिना हमराज ऐप की किसी भी सर्विस का लाभ नहीं मिल पाएगा।
तो अगर आप इंडियन आर्मी हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि आपको कोई ऐसा पासवर्ड चुनना है जो आपको आसानी से याद रहे, अगर आप ये पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपको फिर से इसे रीसेट करने की आवश्यकता होगी.
हमराज पासवर्ड कुछ इस तरह से बनाया जाता है –
- सबसे पहले एक कैपिटल लेटर चुनें.
- फिर स्मॉल लेटर चुनें.
- इसके बाद कम से कम एक अंक चुनें.
- फिर एक स्पेशल कैरेक्टर चुने.
तो इन चार तरह के अक्षरों को मिलाकर एक यूनिक पासवर्ड बन सकता है, उदाहरण के लिए – @20Myop
हमराज पासवर्ड याद रखने के तरीके
हमराज पासवर्ड बनाने के बाद अगर आप चाहते हैं कि आपके पास हमेशा ये पासवर्ड रहे तो इसके लिए आप कई तरीके अपना सकते हैं जैसे कि –
- आज के समय में आप जब भी किसी एप्लीकेशन में लॉगिन करते हैं और पासवर्ड डालते हैं तो स्क्रीन पर एक पॉप अप मैसेज आता है जिसमें पासवर्ड को Save करने का नोटिस होता है, अगर आप उस पासवर्ड को Save कर लेते हैं तो आपको हर बार लॉगिन करते वक़्त पासवर्ड नहीं डालना होगा और लॉगिन करते समय यह पासवर्ड खुद ब खुद फील हो जाएगा, इस तरह आपको पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी.
- आप चाहें तो पासवर्ड को किसी सुरक्षित जगह पर लिख कर रख सकते हैं ताकि भूल जाने की स्थिति में आप उसे देख सकें.
- इसके अलावा आप अपने मोबाइल में ईमेल पर भी पासवर्ड को ड्राफ्ट के रूप में Save रख सकते हैं.
FAQs – Hamraaz Password Reset
प्रश्न 1. क्या हमराज ऐप में पासवर्ड डालना जरूरी है?
हमराज ऐप में पासवर्ड डालना जरूरी है क्योंकि उसके बिना हमराज ऐप में लॉगिन नहीं किया जा सकता।
प्रश्न 2. हमराज ऐप में पासवर्ड कहां से बदल सकते हैं?
हमराज ऐप के वेब पोर्टल पर पर्सनल लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए, यहां पर आपको Forgot Password का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करके पासवर्ड बदल सकते हैं.
प्रश्न 3. हमराज ऐप पासवर्ड भूल गया, क्या करूं?
हमराज ऐप पासवर्ड भूल जाने पर पर्सनल लॉगिन पेज पर जाएं और Forgot Password के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना पासवर्ड रीसेट करें.
प्रश्न 4. मै हमराज पासवर्ड रीसेट कैसे कर सकता हूं?
Hamraaz Password Reset करने के लिए हमराज ऐप के पर्सनल लॉगिन वाली साइट पर जाएं, अब Forgot Password का विकल्प चुनें. इसके बाद अपना पैन नंबर और Captcha Code दर्ज करके सबमिट करें और सिक्योरिटी प्रश्न का जवाब दें, फिर नया पासवर्ड डालें और सबमिट कर दें.
प्रश्न 5. हमराज ऐप का पोर्टल कौन सा है?
हमराज ऐप का पोर्टल hamraazmp8.gov.in है.