Hamraaz App / Web पोर्टल पर Mobile Number या Email ID Update कैसे करे: भारत सरकार की Ministry Of Electronics And Information Technology विभाग भारतीय सेना के नौजवानों को उनकी सैलरी, टैक्स और अन्य सरकारी काम की संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन मोड पर उपलब्ध कराना चाहती है। इसलिए इस विभाग ने सैन्यकर्मियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म जारी किया जहां से सैन्यकर्मी अपनी वेतन पर्ची और Form 16 को डाउनलोड करने के साथ – साथ अन्य सरकारी काम भी ऑनलाइन मोड पर संपन्न कर सकते हैं।
इस प्लेटफॉर्म को हमराज ऐप के नाम से जाना जाता है जिसका वेब पोर्टल भी उपलब्ध है. यह ऐप भारतीय सेना के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी सिद्ध हुआ है क्योंकि अब किसी भी सरकारी काम के लिए उन्हें कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है जिससे उनके समय की भी बचत हो रही है।

हमराज ऐप की शुरुआत करने का उद्देश्य यही है कि हर एक सैनिक तक उसके मूल वेतन, भत्ते और टैक्स आदि से संबंधित सारी पुरानी या नवीनतम जानकारियां तुरंत पहुंचाई जा सके. इस ऐप में सैनिकों के कार्यक्षेत्र से जुड़े सारे फीचर्स एड कर दिए गए हैं. अब अगर सैनिक चाहें तो किसी भी माह के Payslip को डाउनलोड करके सारी आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हमराज ऐप में मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कोई भी इंडियन आर्मी Hamraaz.mp8.gov.in login के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकता है.
फिलहाल कुछ सैनिकों को इस ऐप में अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी को अपडेट करने में समस्या हो रही है इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको ये बताएंगे कि आप कुछ ही समय में स्वयं हमराज ऐप में अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी को अपडेट कैसे कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।
Humraaz App Highlight
इंडियन आर्मी के लिए हमराज ऐप अब एक जरूरी प्लेटफॉर्म बन चुका है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म से उन्हें अपने जरूरत की लगभग सारी जानकारी मिल जाती है. हमराज ऐप से जुड़ी कुछ जरूरी बाते हैं जो हर इंडियन आर्मी को मालूम होनी चाहिए अतः नीचे दी जा रही संक्षिप्त जानकारी पर ध्यान जरूर दें –
पोस्ट का नाम | हमराज मोबाइल फोन/ईमेल अपडेट कैसे करें |
कहां से अपडेट होगा | हमराज ऐप या हमराज वेब पोर्टल से |
लॉन्च किया गया | भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा |
लॉन्च डेट | साल 2017 |
उद्देश्य | इंडियन आर्मी को आवश्यक सूचनाएं और उनके वेतन संबंधी जानकारी उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | इंडियन आर्मी |
ऑफिशियल वेबसाइट | Hamraaz mp8.gov.in login |
Hamraaz Mobile Number / Email अपडेट कैसे करे?
हमराज ऐप में जब आपने Sign Up किया होगा तब आपसे आपकी कांटेक्ट डिटेल्स जैसे कि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जरूर मांगी गई होगी लेकिन ये डिटेल्स आगे चलकर बदली भी जा सकती हैं यानि अगर आपको अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट करनी है तो यह कार्य आप हमराज ऐप/ हमराज वेब पोर्टल पर आसानी से कर सकते हैं।
इसके लिए आपको केवल अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे कि यूजरनेम और पासवर्ड की आवश्यकता होगी। हमराज ऐप पर मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट करने के लिए नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स फॉलो करें-
Step 1. हमराज वेब पोर्टल पर जाकर आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी अपडेट कर सकते हैं तो सबसे पहले हमराज ऐप ओपन करें या हमराज वेब पोर्टल पर जाएं। लिंक: Hamraaz mp8.gov.in
Step 2. अब हमराज वेब पोर्टल पर दिए गए पर्सनल लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर दें।

Step 3. आप देखेंगे कि आपके सामने ऐप का लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा, इस पेज पर अपनी लॉगिन डिटेल्स भरिए, सबसे पहले यूजरनेम वाले बॉक्स में अपना पैन नंबर डालें और फिर उसके नीचे पासवर्ड डालकर Captcha Code दर्ज कीजिए फिर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए।

Step 4. अब आप ऐप में लॉगिन कर जाएंगे, ऐप के होम पेज पर आपको सबसे पहले अपना नाम देखने को मिलेगा, फिर आपके नाम के नीचे एक Menu Section दिखाई देगा, इसी Menu Section पर क्लिक कर दीजिए.
Step 5. फिर आपके सामने ड्रॉपडाउन मेनू के बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे, आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करके यहां My Profile का विकल्प ढूंढ़ना है, फिर इस विकल्प पर क्लिक करना है.
Step 6. जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल में विजिट करेंगे आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा जहां से आपको अपनी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.
Step 7. इस पेज पर आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे, इन दोनों विकल्पों के आगे Edit का विकल्प नजर आएगा, यदि आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो उसके आगे दिए गए Edit के विकल्प को चुनें और अगर ईमेल अपडेट करना चाहते हैं तो उसके आगे दिए Edit के विकल्प पर क्लिक करें.
यदि आप मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी, दोनों को अपडेट करना चाहते हैं तो आपको एक – एक करके दोनों को अपडेट करना होगा.
Step 8. एडिट पर क्लिक करने के बाद नीचे की तरह एक बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपका पुराना मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी होगा, इसे Cut करें और नया मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी दर्ज करें.
Step 9. अब इसके बाद Send OTP के विकल्प पर क्लिक करें.
Step 10. फिर आपने जो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज की है उस पर एक OTP भेज दिया जाएगा जिसे आपको दिए गए स्थान पर इंटर करके सबमिट करना होगा, इस तरह आपका मोबाइल नंबर या ईमेल अपडेट हो जाएगा.
Hamraaz Web पोर्टल पर ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर अपडेट क्यों करें?
इंडियन आर्मी को हमराज वेब पर अपने मोबाइल नंबर या ईमेल को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ सकती है क्योंकि हो सकता है कि भविष्य में कभी भी सैन्यकर्मी को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी बदलना पड़े।
इसके अलावा अगर भारतीय सेना के जवान से उनका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी खो जाए तब भी उन्हें नया मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लेनी पड़ सकती है तो ऐसे में हमराज ऐप में सैन्यकर्मी को अपनी प्रोफाइल में भी पुराने मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को बदलना पड़ेगा।
ऐसा ना करने पर हो सकता है कि सैन्यकर्मी को उनकी सैलरी या अन्य सूचना की जानकारी उपलब्ध ना हो पाए इसलिए हर प्रकार की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए यह आवश्यक है कि सैन्यकर्मी हमराज पोर्टल पर भी अपने मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी को अपडेट करें.
FAQs – Hamraaz Web Portal
प्रश्न 1. हमराज ऐप में ईमेल आईडी कैसे बदलें?
हमराज ऐप में ईमेल आईडी बदलने के लिए हमराज ऐप को ओपन करें, अब पर्सनल लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स डालें, इसके बाद Menu Section पर क्लिक करके ड्रॉपडाउन मेनू के My Profile विकल्प पर क्लिक करें फिर ईमेल आईडी विकल्प के आगे दिए गए एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करके अपना ईमेल एड्रेस चेंज कर लें।
प्रश्न 2. हमराज पोर्टल पर अपना मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
सबसे पहले हमराज वेब पोर्टल पर जाएं, पर्सनल लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स डालें, अब Menu Section में जाकर My Profile के विकल्प को चुनें, फिर मोबाइल नंबर के आगे दिए Edit के ऑप्शन पर क्लिक करके नया मोबाइल नंबर डालें और Send OTP पर क्लिक करके मोबाइल नंबर वेरिफाई करें, इस तरह आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा।
प्रश्न 3. हमराज वेब पोर्टल पर पर्सनल लॉगिन कैसे करें?
हमराज वेब पोर्टल पर जाकर पर्सनल लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करें फिर अपना यूजरनेम, पासवर्ड और Captcha Code दर्ज करके लॉगिन करें।
प्रश्न 4. हमराज मोबाइल नंबर और ईमेल किस स्थिति में बदल सकते हैं?
मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी खो जाने या भविष्य में मोबाइल नंबर/ ईमेल आईडी चेंज करने की स्थिति में हमराज मोबाइल नंबर/ईमेल बदल सकते हैं।
प्रश्न 5. इंडियन आर्मी अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कहां से अपडेट कर सकते हैं?
इंडियन आर्मी अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हमराज वेब पोर्टल से अपडेट कर सकते हैं।
.