Hamraaz Form 16 Download: भारतीय सेना के नौजवानों को उनके मोबाइल पर ही उनकी नौकरी, सैलरी, इंक्रीमेंट, प्रमोशन, रिटायरमेंट, बेसिक पे इत्यादि से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए हमराज ऐप को विकसित किया गया है. इसे भारत सरकार के Ministry of Electronics and Information Technology विभाग के द्वारा लॉन्च किया गया है। हमराज एप के अंतर्गत ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे भारतीय सेना के नौजवानों को उनके कार्य क्षेत्र से संबंधित सारी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाती है, वे चाहें तो अपना पे स्लिप और फॉर्म 16 भी इस ऐप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस ऐप के लांच होने से पहले इंडियन आर्मी के पास उनकी सैलरी आदि से संबंधित जानकारियां समय पर उपलब्ध नहीं हो पाती थी लेकिन अब हमराज एप के लांच होने के बाद उन्हें उनकी सैलरी और अन्य सरकारी कार्यों से संबंधित सारी जानकारी ऑनलाइन मोड पर ही प्राप्त हो जाती है. हमराज़ पे केलकुलेटर की मदद से सैनिक अब अपना बेसिक पे कैलकुलेट करके देख सकते हैं, इस तरह के बेहतरीन फीचर्स हमराज एप में शामिल होने से इस ऐप की महत्ता बढ़ गई है।

हमराज ऐप की मदद से सैनिक अपना मूल वेतन, भत्ते और टैक्स आदि की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं. इस ऐप का वेब पोर्टल भी उपलब्ध है अर्थात ऐप के साथ-साथ ऑफिशियल वेबसाइट Hmaraazmp8.gov.in से भी हमराज एप में लॉगिन किया जा सकता है. यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है बल्कि सरकार ने इस ऐप का ऑफिशल पेज जारी किया है, इसी ऑफिशल पेज से हमराज ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है।
खास बात यह है कि इस ऐप को भारतीय सेना के नौजवानों के लिए ही लांच किया गया है अर्थात आम आदमी इस ऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको हमराज form 16 के बारे में जानकारी देंगे क्योंकि बहुत से ऐसे सैनिक है जिनके लिए Hamraaz Form 16 Download करना मुश्किल हो रहा है. अगर आपको भी यह जानना है कि हमराज एप से फॉर्म 16 कैसे डाउनलोड करते हैं तो इसकी विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें.
Humraaz App / Web Highlight 2023
Humraaz ऐप सच में भारतीय सेना के नौजवानों का हमराज है क्योंकि इस ऐप की मदद से उन्हें उनके काम से जुड़ी सारी जरूरी जानकारी उपलब्ध हो जाती है, इस ऐप की संक्षिप्त जानकारी कुछ इस प्रकार है –
पोस्ट का नाम | Hamraaz Form 16 Download |
कहां उपलब्ध होगा | हमराज ऐप या हमराज ऐप के वेब पोर्टल पर |
किसके द्वारा लॉन्च किया गया | भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा |
कब लॉन्च हुआ | साल 2017 |
लाभार्थी | इंडियन आर्मी |
उद्देश्य | इंडियन आर्मी के नौजवानों को उनके मूल वेतन, भत्ता और टैक्स आदि से संबंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना |
रिक्वायर्ड वर्जन | एंड्रॉयड 7.0 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://hamraazmp8.gov.in |
Humraaz Form 16 क्या है?
हमराज ऐप द्वारा इंडियन आर्मी अपना Form 16 डाउनलोड करके देख सकते हैं. अगर आप इंडियन आर्मी में न्यू ज्वाइन हैं तो हो सकता है कि आपको पता ना हो कि Form 16 क्या होता है तो हम आपको बता दें कि Form 16 आयकर विभाग द्वारा जारी एक दस्तावेज होता है।
जिसमें यह जानकारी होती है कि आपकी कितनी आय पर कितना कर ( Tax) वसूला जाता है, सीधे शब्दों में कहें तो यह एक TDS Certificate है जो यह सुनिश्चित करता है कि आपकी जितनी आय है उस पर टैक्स लगना चाहिए या नहीं, यदि टैक्स लगना चाहिए तो कितना टैक्स लगना चाहिए, ये सारी जरूरी जानकारी Form 16 में उपलब्ध होती है.
हमराज Form 16 में सैनिकों की आय में जो कर लगाया गया है उसकी संपूर्ण जानकारी होती है अर्थात इस फॉर्म के जरिए सैनिक यह जान सकता है कि पिछले वित्तीय वर्ष में उसकी आय से कितना TDS काटा गया है। इस फॉर्म में सैनिक या अन्य कर्मचारियों की विभिन्न प्रकार की जानकारी होती है जैसे कि –
- कर्मचारी का नाम
- कर्मचारी का पैन नंबर
- कर्मचारी का TAN नंबर
- कटे हुए टैक्स का विवरण
- वेतन का पूर्ण विवरण
- आयकर अधिनियम के तहत छूट का विवरण
- प्राप्त होने वाले भत्ते का विवरण
हमराज फॉर्म 16 क्यों जरूरी है?
हमराज फॉर्म 16 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि इससे सैनिक को यह पता चलता है कि उसकी आय में से सेना द्वारा कितना पैसा TDS के रूप में काटा गया है. यह फॉर्म ITR दाखिल करने के लिए बहुत जरूरी होता है. अगर किसी सैनिक को पता चलता है कि वह TDS के दायरे में नहीं आता है।
अर्थात उसका TDS नहीं कटना चाहिए तो वह सैनिक आईटीआर रिटर्न फाइल करके अपना कटा हुआ पैसा वापस प्राप्त कर सकता है. आईटीआर दाखिल करते वक़्त इस फॉर्म की आवश्यकता होती है क्योंकि फॉर्म 16 ही इस बात का प्रमाण होता है कि सैनिक का TDS नहीं कटना चाहिए।
फॉर्म 16 खो जाए तो क्या करें?
यदि इंडियन आर्मी से उसका फॉर्म 16 खो जाए तो घबराने वाली बात नहीं है क्योंकि अब उन्हें नियोक्ता के पास जाकर Form 16 के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है बल्कि अब वे हमराज ऐप से स्वयं फॉर्म 16 डाउनलोड करके देख सकते हैं.
इसके लिए बस सैनिक को हमराज वेब पोर्टल पर जाकर हमराज ऐप को डाउनलोड करना होगा फिर उसमे Sign Up की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, इसके बाद सैनिक पर्सनल लॉगिन में जाकर अपना फॉर्म 16 डाउनलोड कर सकता है. इसकी संपूर्ण प्रक्रिया बेहद आसान है जो कि अगले सेक्शन में दी जा रही है.
Humraaz Form 16 Download कैसे करें?
हमराज फॉर्म 16 से अपनी आय पर लगे Tax की जानकारी प्राप्त करने के लिए सैनिकों द्वारा इस फॉर्म को डाउनलोड किया जाता है. अगर आप इंडियन आर्मी हैं और हमराज फॉर्म 16 डाउनलोड करके देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1. सबसे पहले हमराज ऐप के वेब पोर्टल पर जाएं। लिंक: https://hamraazmp8.gov.in
स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर आप पर्सनल लॉगिन का ऑप्शन देख सकते हैं, इस विकल्प पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपके सामने लॉगिन पेज ओपन हो जाएगा, अब यहां यूजरनेम में अपना पैन नंबर और उसके नीचे वाले बॉक्स में अपना पासवर्ड डालें.
स्टेप 4: फिर दिया गया Captcha Code दर्ज करके सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: इस तरह आप हमराज ऐप में लॉगिन हो जाएंगे, फिर यहां आपको Click Here For Menu का विकल्प देखेगा, इस पर क्लिक करें.
स्टेप 6: अब फॉर्म 16 का ऑप्शन ढूंढे और उस पर क्लिक कर दें.
स्टेप 7: फिर आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे, यहां पर आपको Payslip के नीचे Form 16 का विकल्प दिखेगा, इसे डाउनलोड करने के लिए पहले उस साल का चुनाव करें जिस साल का फार्म 16 आप डाउनलोड करना चाहते हैं.
<Note> सेना द्वारा हर साल इंडियन आर्मी को उनका Form 16 दिया जाता है अतः फॉर्म 16 डाउनलोड करने के लिए साल का चुनाव करना जरूरी है.
स्टेप 8: अब अंत में डाउनलोड के विकल्प पर क्लिक करें.
इस तरह आपका फार्म 16 पीडीएफ के फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा जिसे ओपन करके आप लगने वाले टैक्स की संपूर्ण जानकारी देख सकते हैं. आप इसे प्रिंट कराकर भविष्य के लिए सुरक्षित भी रख सकते हैं.
ध्यान रहे कि लॉगिन करते वक्त पैन नंबर को कैपिटल लेटर में दर्ज करें तथा पासवर्ड भी सही से इंटर करें.
FAQs – Hamraaz Form 16 Download
प्रश्न 1. Form 16 में क्या होता है?
फॉर्म 16 में कर्मचारी या सैनिक की आय में लगने वाले कर ( टैक्स) की जानकारी होती है, इस फॉर्म से यह पता चलता है कि पिछले वित्तीय वर्ष में सैनिक की आय से कितना पैसा TDS के रूप में काटा गया है.
प्रश्न 2. फॉर्म 16 की जरूरत क्यों होती है?
अगर सैनिक TDS के दायरे में नहीं आता है तो वह फॉर्म 16 के जरिए आईटीआर रिटर्न फाइल करके अपना कटा हुआ टैक्स वापस प्राप्त कर सकता है, आईटीआर दाखिल करने के लिए फॉर्म 16 जरूरी है.
प्रश्न 3. इंडियन आर्मी अपना फॉर्म 16 कहां से डाउनलोड करें?
इंडियन आर्मी अपना फॉर्म 16 हमराज ऐप के वेब पोर्टल में पर्सनल लॉगिन करके डाउनलोड कर सकते हैं.
प्रश्न 4. फॉर्म 16 डाउनलोड करने के लिए क्या करें?
फॉर्म 16 डाउनलोड करने के लिए हमराज ऐप के वेब पोर्टल पर विजिट करें फिर पर्सनल लॉगिन करके फॉर्म 16 डाउनलोड कर लें.
प्रश्न 5. हमराज फॉर्म 16 कैसे डाउनलोड करें?
हमराज फॉर्म 16 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले हमराज ऐप के वेब पोर्टल पर जाएं, फिर पर्सनल लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी लॉगिन डिटेल्स डालें, अब Menu Section में जाकर Payslip/Form 16 का विकल्प चुनें, फिर उस साल का चुनाव करें जिस साल का फॉर्म 16 डाउनलोड करना है, फिर डाउनलोड पर क्लिक दें, इस तरह हमराज ऐप फॉर्म 16 डाउनलोड हो जाएगा।